अगर 12वीं में है 55% अंक तो ऐ फॉर्म भरो नौकरी पक्का

अगर 12वीं में है 55% अंक तो ऐ फॉर्म भरो नौकरी पक्का

अगर 12वीं में है 55% अंक तो ऐ फॉर्म भरो नौकरी पक्का:-भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित स्वायत्त संस्थान)

शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (भा.वि.शि.अ.सं.) बरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरूवनंतपुरम व तिरूपति में 5 वर्षीय बीएस-एमएस (द्विउपाधि) पाठ्यक्रम में तथा 4-वर्षीय बीएस उपाधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://www.iiseradmission.in को देखें।

  • विज्ञान में 5-वर्षीय बीएस-एमएस (द्विउपाधि) पाठ्यक्रम एवं आर्थिक विज्ञान व अभियांत्रिकी विज्ञान में
  • 4-वर्षीय बीएस उपाधि पाठ्यक्रम (केवल भा.वि.शि.अ.सं. भोपाल मे)।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षकों से विस्तृत एवं गहन पाठ्यक्रमों को सीखने का अवसर । अभ्यर्थियों को विभिन्न विषयों में अध्ययन के पश्चात विशिष्ट रूचि के विषय चुनने का अवसर।
  • विश्वस्तरीय प्रयोगशालाओं / अनुसंधान समूहों के माध्यम से उच्च स्तरीय अनुसंधान क्षेत्रों तक पहुंच। • शोध प्रशिक्षुता एवं अंतर्विषयी अनुसंधान के अवसरों के साथ एमएस थीसिस की एक-वर्षीय शोध परियोजना ।
  • सुसज्जित छात्रावासों एवं चिकित्सकीय सुविधायुक्त पूर्णतया आवासीय परिसर ।
  • समग्र विकास हेतु खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य पाठ्येत्तर क्रियाकलापों के अवसर ।
  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • इस हेतु https://www.iiseradmission.in पर जाएं।
  • आवेदकों को चाहिए कि वे ऑनलाइन फार्म भरने से पहले वेबसाइट के FAQ पृष्ठ पर जाकर सभी दिशा-निर्देश भली-भाँति समझ लें।
  • अप्रतिदेय आवेदन शुल्क ₹2000 है। अनु. जाति / अनु. जनजाति / कश्मीरी प्रवासी / दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अप्रतिदेय आवेदन शुल्क ₹1000 है।

वर्ष 2022, 2023 व 2024 में कक्षा XII (या समतुल्य) में न्यूनतम 60% अंकों (अनु. जाति / अनु. जनजाति/दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु 55% अंको) के साथ उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी आइसर अभिरूचि परीक्षण (IAT) 2024 में बैठक के पात्र हैं। * *सभी प्रवेश केवल IAT 2024 के माध्यम से होंगे *

भर्ती विद्यार्थी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा सीमित रूप से प्रदत्त INSPIRE छात्रवृत्ति के लिए योग्य हो सकते है।

आवेदन पोर्टल खुलने की तिथि1 अप्रैल, 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि13 मई, 2024
आइसर अभिरूचि परीक्षण9 जून, 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा प्रवेश (आईसीएआर एआईईईए) 2024 स्नातकोत्तर के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वेबसाइट icar. nta. in पर जाकर आईसीएआर एआईईईए पीजी के लिए 11 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार 15 मई तक अपने आइसीएआर एआईईईए पीजी आवेदन पत्र को ऑनलाइन संपादित कर सकेंगे। परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,120 रुपये, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं एसससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों ने चार, छह वर्ष की अवधि वाला स्नातक कार्यक्रम पूरा कर लिया हो वे आवेदन कर सकते हैं।

दो आईसीएआर-डीम्ड विश्वविद्यालयों, अर्थात् भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) व राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) में विशिष्ट पाठ्यक्रमों को छोड़कर, तीन साल की स्नातक की डिग्री वाले आवेदकों को आईसीएआर- एयू प्रणाली के तहत एयू में आईसीएआर एआईईईए पीजी के माध्यम से प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा। दोनों संस्थानों के इन पाठ्यक्रमों के लिए, तीन साल की डिग्री के साथ स्नातकों के प्रवेश सहित संबंधित आईसीएआर-डीयू के पात्रता मानदंड लागू होंगे। परीक्षा के लिए 31 अगस्त 2024 को उनकी आयु कम-से-कम 19 वर्ष होनी चाहिए।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दी है। जेईई मेन अप्रैल बीई-बीटेक परीक्षा चार से नौ अप्रैल तक हर दिन दो शिफ्टों में हुई थी। एनटीए की ओर से पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस के साथ जेईई मेन अप्रैल के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गयी है। जेईई मेन अप्रैल सेशन का परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया जाना संभावित है। इसके बाद जेईई एडवांस के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू होंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट pgcuet. samarth. ac. in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीयूईटी पीजी स्कोर के जरिये कुल 190 विवि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा।

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Important Upcoming Jobs

Latest Jobs

Result

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top