डाक विभाग स्कॉलरशिप

कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए 6 हजार की स्कॉलरशिप यहां से करें आवेदन

कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए 6 हजार की स्कॉलरशिप:- कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को डाक विभाग स्कॉलरशिप देगा. इसके लिए बिहार सर्किल परीक्षा आयोजित करेगा, जिसे पास करने वाले विद्यार्थियों को एक साल तक 500 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप मिलेगी बिहार सर्किल के डाक निदेशक (मुख्यालय) पवन कुमार ने बताया कि जूनियर मेधावी छात्र- छात्राओं की हौसला अफजाई करने के लिए केंद्र सरकार दीन दयाल स्पर्श योजना 2023 संचालित कर रही है.

  • कितना रुपया मिलेगा
  • कब से कब तक आवेदन होगा
  • कुच्छ महत्पूर्ण तिथि
  • परीक्षा का सिलेबस क्या है?
  • आवश्यक दस्तावेजों
  • important link

कितना रुपया मिलेगा कक्षा 6 से 9 तक

इसके तहत कक्षा छह से नौ तक के छात्र व छात्राओं को एक साल तक 6000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। 500 रुपये की स्कॉलरशिप हर महीने दी जायेगी. इसकी परीक्षा में सभी बोर्ड के छात्र- छात्राएं भाग ले सकते हैं.

कब से कब तक आवेदन होगा कक्षा 6 से 9 तक

आवदेन की अंतिम तारीख आठ सितंबर है और परीक्षा 30 सितंबर को होगी

कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए 6 हजार की स्कॉलरशिप यहां से करें आवेदन

कुछ महत्पूर्ण तिथि कक्षा 6 से 9 तक

Application get started29/09/2023
Last Date for Apply Online8/09/2023
Exam Date30/09/2023
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

परीक्षा का सिलेबस क्या है?

  • यह परीक्षा 50 अंक की होगी.
  • इसमें डाक विभाग व डाक टिकटों से जुड़े प्रश्नों पर सबसे ज्यादा नंबर मिलेंगे.
  • इसके अतिरिक्त करेंट लोकल फिलाटेली अफेयर,
  • इतिहास,
  • भूगोल,
  • विज्ञान,
  • खेल
  • संस्कृति
विषयअंक
करंट अफेयर5
इतिहास5
भूगोल5
विज्ञान5
खेल और संस्कृति5
लोकल फिलाटेली10
नेशनल फिलाटेली15
कुल50

प्रतियोगिता मैं शामिल कैसे हो

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी नजदीकी जिले के प्रधान डाकघर से फॉर्म प्राप्त करके सकते हैं. यह फॉर्म नजदीकी जिले के वरीय डाक अधीक्षक को डाक द्वारा भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए 9525287020 पर संपर्क कर सकते हैं

आवश्यक दस्तावेजों

  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज आदि।

important link

TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

Bihar Mukhyamantri Bagwani Mission Yojana 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top