नवोदय विधालय में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

 नवोदय विधालय में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

 नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन शुरू:–जवाहर नवोदय विद्यालय में नौ एवं 11 वीं कक्षा (सत्र 2024-25) में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 31 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस पोस्ट में कौन-कौन सी जानकारी दी गई है???

  • इसके लिए परीक्षा चयन कब होगा
  •  कक्षा नौ में नामांकन के लिए कौन कौन विषय से परीक्षा ली जाएगी??
  •  कक्षा 11 वीं  में नामांकन के लिए कौन कौन विषय से परीक्षा ली जाएगी??
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है??
  • नवोदय विधालय में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकन के लिए सामान्य विशेषताएं
  • विशिष्ट विशेषताएँ
  • कक्षा -XI–पात्रता
  • कक्षा IX–पात्रता

इसके लिए परीक्षा चयन कब होगा??

 जवाहर नवोदय विद्यालय में नौ एवं 11 वीं कक्षा (सत्र 2024-25) में नामांकन के लिए चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

 कक्षा नौ में नामांकन के लिए कौन कौन विषय से परीक्षा ली जाएगी??

हिंदी अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय से परीक्षा ली जाएगी।

 कक्षा 11 वीं  में नामांकन के लिए कौन कौन विषय से परीक्षा ली जाएगी??

बौद्धिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। 

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की अंतिम तिथि31.10.2023
चयन परीक्षा की तिथि10.02.2024

इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है??

इसमें नामांकन के लिए वहीं विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल में पढ़ते हों। विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट से प्राप्त की सकती है।

सामान्य विशेषताएं

  • कक्षा VI से कक्षा XII तक सहशैक्षिक तथा पूर्ण आवासीय विद्यालय सीबीएसई से सम्बद्ध।
  • मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा को अच्छी आधुनिक शिक्षा|
  • एक हेतु अलग-अलग स्थान आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में
  • निःशुल्क शिक्षा जिसमें भोजन और आवास, ड्रेस, पास्ता इत्यादि शामिल है।
  • सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु सम्बन्धी गतिविधियां खेलकूद एमसीसी एनएसएस योगा आदि

विशिष्ट विशेषताएँ

  • JEE MAIN-2023 11.458 छात्रों में से 4725 (41.2556) विद्यार्थी उत्तीर्ण ।
  • JEE Advanced-2023 1228 (32.35%) विद्यार्थी उत्तीर्ण |
  • NEET 2023 17809 (76.24%) विद्यार्थी उत्तीर्णं ।
  • बोर्ड कक्षा-Xतथा XII (2022-23) के उत्कृष्ट परिणाम
  • कक्षा X 99.14% -XII: 97.51%
  • यूएससी परीक्षा के माध्यम से प्रति वर्ष 25 के आसपास एस के पूर्व छात्रों का चयन

कक्षा -XI–पात्रता

  • उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2021-24 अप्रैल 2023 से मार्च 2024 सर) (2925 (जनवरी से दिसम्बर 2023 सत्र में इसी जिले में सरकारी सरकारी मान्यता स्कूल में कक्षा में अयनरत रहा हो जहां जवाहरनालय संचालित हो रहा है।
  • दिनांक 01.06.2007 से 31.07.2009] (दोनों शामिल) के बीच जन्म हुआ हो।

चयन परीक्षा

  • श्रीद्धिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान |
  • ओएमआर आधारित
  • द्विभाषीय प्रश्न-पत्र (हिन्दी)
  • पाठयक्रम तथा चयन मानदंड के लिए कृपया एनपीए अधिसूचना का संदर्भ ग्रहण करें।
  • यदि दसयों कथा की पढ़ाई और निवास का जिला समान ही अभ्यर्थी पर जिला स्तरीय मेरिट हेतु विचार किया जायेगा।

कक्षा IX–पात्रता

  • केवल वे उम्मीद किले के मन और मंत्र 2023-24 में दी जिसे में सरकारी सरकारी मान्यता स्कूल में – VIII में पढ़ रहे हैं जहां जनि संचालित हो रहा है और जिसमें में प्रवेश पाना चाहते हैं, पात्र है।
  • उम्मीदवार को जन्म तिथि 01.05.2009 से 31.07.2011 दोनों शामिल के बीच की होनी चाहिए। यह एससी/एसटीसी श्रेणियों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है।

चयन परीक्षा

  • हिन्दी एवं विज्ञान गणित और अंग्रेजी
  • ओएमआर आधारित
  • द्विभाषीय प्रश्नपत्र (हिन्दी तथा अंग्रेजी)
  • पाठ्यक्रम तथा चयन मानदंड के लिए कृपया एनबीए अधिसूचना का संदर्भ ग्रहण करें||
नवोदय विधालय में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकन के लिए

कुछ महत्वपूर्ण लिंक-नवोदय विधालय में कक्षा 9वीं और 11वीं में नामांकन के लिए

Apply now9TH || 11TH
DOWNLOAD QUESTION SAMPLE PAPER9TH || 11TH
DOWNLOAD NOTIFICATIONS CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
TELEGRAMJOIN
YOUTUBESUBSCRIBE

Simultala Awasiya Vidyalaya Admission Form 6th Class (Session 2024-25) Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top