बिहार बोर्ड इंटर टॉपर लिस्ट- इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण को मिलेगा छात्रवृत्ति

बिहार बोर्ड इंटर टॉपर लिस्ट- इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण को मिलेगा छात्रवृत्ति

बिहार बोर्ड इंटर टॉपर लिस्ट- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। तीनों संकाय को मिलाकर कुल 87.21 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। यह अबतक का सबसे बेहतर परिणाम है। इसमें लड़कों की तुलना में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर हुआ। लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 88.84 और लड़कों की सफलता का प्रतिशत 85.69 रहा।

कुल 12 लाख 91 हजार 684 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 11 लाख 26 हजार 439 सफल हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 5 लाख 52 हजार 738 लड़कियां और पांच लाख 73 हजार 656 लड़के हैं। रिजल्ट बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया। उन्होंने बताया कि देश में इंटर का रिजल्ट सबसे पहले बिहार बोर्ड ने जारी कर इतिहास रचा है।

इस बार विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकायों को मिलाकर टॉप पांच में 24 विद्यार्थी हैं। इनमें 13 लड़कियां और 11 लड़के हैं। इंटर विज्ञान में राज्यभर में पहला स्थान जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, बड़हरिया, सीवान के मृत्यंजय कुमार को मिला है। दूसरे स्थान पर श्री यमुना चारी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, दरियापुर सारण की सिमरन गुप्ता व हाई स्कूल सिंहवाहिनी, सीतामढ़ी के वरुण कुमार को दूसरा और हाई स्कूल बरौली, गोपालगंज के प्रिंस कुमार को तीसरा स्थान मिला। इंटर कला में कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के छात्र तुषार कुमार पहले स्थान पर रहे।

इसी कॉलेज की निशि सिन्हा को दूसरा स्थान मिला। इंटर कॉमर्स में पहला स्थान महात्मा गांधी आदर्श विद्यालय, बड़बिगहा, शेखपुरा की छात्रा प्रिया कुमारी और पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सौरव कुमार को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर जीडी पाटलिपुत्रा विद्यालय के गुलशन कुमार व केएलएस कॉलेज नवादा के कुणाल कुमार रहे हैं। पटना जिले में 90.02% परीक्षार्थी पास हुए। दरभंगा का रिजल्ट सबसे बेहतर (94.38%) और वैशाली का (73.88%) सबसे खराब रहा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। होली की छुट्टी की वजह से रिजल्ट 31 मार्च को आएगा। हालांकि बोर्ड ने अपनी ओर से रिजल्ट की पूरी तैयारी कर ली है। 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि सभी टॉपरों को स्नातक करने के दौरान 15 सौ रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। तीन साल, चार साल का स्नातक व पांच साल का इंट्रीग्रेटेड कोर्स करने वाले को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन की तिथि से 29 दिनों के अंदर इंटर रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त हुई थी। 24 फरवरी से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया। परीक्षार्थियों की 68 लाख से अधिक कॉपियों और ओएमआर सीट की जांच की गई। यह देश के अन्य सभी परीक्षा बोर्डों की तुलना में पहले है। बिहार बोर्ड ने पिछले वर्ष इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट 24 दिनों में जारी किया था।

रैंकनामस्कूल-कॉलेजप्राप्तांकप्रतिशत
1मृत्यंजय कुमारजीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बड़हरिया (सीवान48196.20
2सिमरन गुप्ताश्री यमुनाचारी हाईस्कूल कम इंटर कॉलेज दरियापुर, सारण47795.40
2वरुण कुमारहाईस्कल सिंहवाहिनी, सीतामढ़ी47795.40
3प्रिंस कुमारहाईस्कूल बरौली, गोपालगंज47695.0
4आरती कुमारीएएएसडी हाईस्कूल बरकागांव, सीवान47595.0
4राजा कुमारआर लाल चानन प्लस टू हाईस्कूल लाखचक, लखीसराय47595.0
4सना कुमारीहाईस्कूल भोभी, नालंदा47595.0
5प्रज्ञा कुमारीएस प्रोजेक्ट गर्ल्स एसएस स्कूल गोह, औरंगाबाद47494.80
5अनुष्का गुप्ताएसएसवी कॉलेज कहलगांव, भागलपुर47494.80
5अंकिता कुमारीश्रीगणेश मथुरा उवि सह इंटर कॉलेज, सीवान47494.80
5प्रिंस राजजगदीश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैशाली47494.80
रैंकनामस्कूल-कॉलेजप्राप्तांकप्रतिशत
1तुषार कुमारकॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एवं साइंस, पटना48296.40
2निशी सिन्हाकॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एवं साइंस, पटना47394.60
3तनु कुमारीरामलखन सिंह यादव हाई स्कूल, दुल्हिन बाजार, पटना47294.40
4कुमार निशांतगांधी इंटर कॉलेज, नवादा46993.80
5अभिलाषा कुमारीआदर्श गर्ल्स प्लस टू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामगढ़, कैमूर46893.60
रैंकनामस्कूल-कॉलेजप्राप्तांकप्रतिशत
1प्रिया कुमारीमहात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय, बाभन बिगहा, शेखपुरा47895.60
2सौरभ कुमारकॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एवं साइंस, पटना47094.00
3गुलशन कुमारएसजीडी पाटलिपुत्र हाईस्कूल पटना46993.80
3कुणाल कुमारकेएलएस कॉलेज नवादा46993.80
4सुजाता कुमारीप्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल, रजौली, नवादा46893.60
4साक्षी कुमारीफारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज, अररिया46893.60
5धर्मवीर कुमाररामबहादुर कॉलेज, दुखीछपार, पश्चिम चंपारण46793.40
5दीपाली कुमारीकेएलएस कॉलेज नवादा46793.40
  • आर्ट्स में पहले तीन स्थान पर पटना के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा
  • कॉमर्स में पहले तीन स्थान पर शेखपुरा, पटना, व नवादा के विद्यार्थी
  • साइंस में पहले तीन स्थान पर सीवान, सारण, सीतामढ़ी के विद्यार्थियों का कब्जा
श्रेणीपरीक्षार्थीउत्तीर्णप्रतिशत
छात्र6,69,4675,73,65685.69
छात्राएं6,22,2175,52,79388.84
  • 12,91,684 परीक्षा में शामिल और छात्राएं
  • 11,26,439 परीक्षार्थी सफल 87.21 फीसदी
  • पटना में 90.02 फीसदी परीक्षार्थी हुए सफल
  • रिजल्ट में दरभंगा अव्वल वैशाली जिला फिसड्डी रहा
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Latest Jobs

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top