बिहार बोर्ड कक्षा 1-12वीं के छात्र छात्राओं का साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 1-12वीं के छात्र छात्राओं का साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 1-12वीं के छात्र छात्राओं का साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा जारी:-हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के डेढ़ करोड़ छात्र-छात्राओं को साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति योजना की राशि का भुगतान अगले एक सप्ताह में किया जाएगा। पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत इन बच्चों को राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।

विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि अप्रैल से सितंबर 2024 तक जिन छात्र-छात्राओं की कक्षा में उपस्थिति 75 प्रतिशत है, उन्हीं को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसको लेकर मेधा सॉफ्ट पर विद्यार्थियों की सूची अद्यतन की जा रही है, जो अंतिम चरण में है। इनमें वैसे विद्यार्थियों को अलग से चिह्नित किया गया है, ‘जिनकी हाजिरी 75 प्रतिशत या उससे अधिक रही है’। लंबे समय से इसकी तैयारी चल रही थी।

आंकड़ा सूचीबद्ध करने में हुई देर के कारण अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है। लगातार कई दिनों तक स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले 24 लाख बच्चों के नाम काटे गये हैं।ऐसे बच्चों के नाम भी मेधा सॉफ्ट में अपलोड करना था। इस कार्य में जिलों द्वारा काफी सुस्ती बरती गई। इसके बाद यह जिम्मेदारी एनआईसी को दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, नाम काटे गये बच्चों में 75 प्रतिशत से अधिक की सूची मेधा सॉफ्ट में अद्यतन कर दी गई है। नौवीं के छात्र-छात्राओं को साइकिल राशि दी जाएगी। पोशाक और छात्रवृति की राशि कक्षा एक से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी जाएगी। पदाधिकारी बताते हैं कि पहली से 12वीं कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या पौने दो करोड है। इनमें 75 प्रतिशत हाजिरी वाले को ही राशि मिलेगी, जिनकी संख्या डेढ़ करोड़ तक होने का अनुमान है।

अगर आपका नाम मेधासॉफ्ट में है तो आपको निम्नलिखित योजनाओं का पैसा मिलेगा –

  • कन्या उत्थान (इन्टर पास ) प्रोत्साहन योजना – 25 हजार
  • बालक/बालिका (10 वीं पास ) प्रोत्साहन योजना – 10 हजार
  • मुख्यमंत्री बालक/बालिका सईकिल योजना ( 9th class ) – 3 हजार
कक्षा- 1-2: –600 रुपए
कक्षा 3-5 : –700 रुपए
कक्षा 6-8 : –1000 रुपए
कक्षा 3-5 : –700 रुपए
कक्षा 6-8 : –1000 रुपए
कक्षा 9-12 : –1500 रुपए
कक्षा 1-4 : –600 रुपए
कक्षा 5-6 : –1200 रुपए
कक्षा 7-10 : –1800 रुपए
कक्षा 1-5 : –250 रुपए
कक्षा 6-8 : –400 रुपए

पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा

Result

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top