बिहार में होगी बंपर बहाली यहां से करें आवेदन

बिहार में होगी बंपर बहाली यहां से करें आवेदन

बिहार में बंपर बहाली:- सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, राज्य में पंचायतीराज विभाग में पंचायत सचिव के 3532 पद पर बिहार में जल्द दस हजार से अधिक पदों पर बहाली होगी। ये सभी नियुक्तियां स्थायी प्रकृति की होंगी।राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर विभागीय प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है।

  • इन पदों पर होगी नियुक्ति
  • बीपीएससी एवं कर्मचारी चयन आयोग से होगी अधिकांश नियुक्तियां
  • महागठबंधन सरकार की प्राथमिकता में शामिल है नौकरी और रोजगार
  • 2 हजार से अधिक पदों पर मंजूरी की प्रक्रिया जारी

इन पदों पर होगी नियुक्ति-बिहार में बंपर बहाली

पदों का नामरिक्त पद
पंचायत सचिव3532
राजस्व कर्मचारी3500
सहायक प्राध्यापक00
(विशेषज्ञ चिकित्सक)1318
विशेषज्ञ चिकित्सक06
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी63
सहायक अभियंता51
कृषि अभियंता18
सहायक निदेशक00
पौधा संरक्षण08
सहायक निदेशक00
सहयोग समितियां07
बीपीएससी 69 वीं00
प्रतियोगिता परीक्षा329

बीपीएससी एवं कर्मचारी चयन आयोग से होगी अधिकांश नियुक्तियां-बिहार में बंपर बहाली

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग से 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होगी। वहीं, चिकित्सकों की नियुक्ति तकनीकी सेवा चयन आयोग एवं अन्य कई पदों पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

महागठबंधन सरकार की प्राथमिकता में शामिल है नौकरी और रोजगार

नौकरी और रोजगार राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। एक ओर राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है, तो दूसरी ओर सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है। विभिन्न विभागों में नियुक्ति की मंजूरी दी जा रही है।

2 हजार से अधिक पदों पर मंजूरी की प्रक्रिया जारी

इसके अलावा जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के लिए 51 पद, कृषि अभियंता (सहायक निदेशक) के 18 पद, पौधा संरक्षण के 18 पद, सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक, सहयोग समितियां के सात पद और बिहार लोक सेवा आयोग से 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े 329 पदों पर नियुक्ति होनी है. वहीं करीब दो हजार से अधिक पदों पर मंजूरी की प्रक्रिया जारी है  

बिहार में बंपर बहाली

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

Indian Air force Agniveer Recruitment 2023 Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top