मैट्रिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी

मैट्रिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी

मैट्रिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड- बिहार बोर्ड ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 के लिये ऐड्मिट कार्ड जारी कर दिया है । जीतने भी परीक्षार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में सम्मलीत होने जा रहे है । उन सभी का ऐड्मिट कार्ड जारी कर दिया गया है । इस ऐड्मिट कार्ड के आधर पे परीक्षार्थी बिहार बोर्ड के मैट्रिक प्रयोगिक परीक्षा 2024 और सैद्धांतिक परीक्षा 2024 में सम्मलीत होंगे ।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक | परीक्षा (दिनांक 18.01.2024 से 20.01.2024 तक) एवं सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक) में सम्मिलित होने के लिए छात्र / छात्राओं का प्रवेश पत्र (Admit Card) समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 14.01.2024 से अपलोड रहेगा ।

माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से लॉग-इन करने के उपरांत दिनांक 14.01.2024 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी छात्र / छात्राओं को अनिवार्य रूप से अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि विद्यालयों में आयोजित होने वाली इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा (दिनांक 18.01.2024 से 20.01.2024 तक) एवं परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक) के आयोजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो डाउनलोड एवं वितरित किये गए प्रवेश पत्र के आधार पर एक समेकित विवरणी पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।

यह प्रवेश पत्र उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण वैध छात्र / छात्राओं के लिए ही मान्य होगा उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर- उत्प्रेषित (Non Sent-up ) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा / विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जो विद्यार्थी विद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर- उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित है, उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी विद्यालय के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे।

इसी क्रम में निदेशक (माध्यमिक शिक्षा), शिक्षा विभाग, बिहार का पत्रांक-09 / विविध-34 / 2023-34. दिनांक 04.01.2024 द्वारा भी इस आशय का निदेश निर्गत किया गया है, वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित नहीं कराया जाय। इसका अक्षरशः अनुपालन अनिवार्य है। अतः ऐसे छात्र / छात्राओं जिनका नामांकन रद्द है, परंतु विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाईन पंजीयन / परीक्षा आवेदन भरे जाने के कारण यदि प्रवेश पत्र जारी हुआ है, तो उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यालय प्रधान द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। विभागीय निदेश की अवहेलना कर यदि किसी विद्यालय प्रधान के द्वारा ऐसे विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया जाता है, तो इसके लिए वे पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।

(Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई :-
वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त यह भी प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यार्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं। श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।

नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है –

ADMIT CARD DOWNLOAD LINK
MATRIC ADMIT CARD 2024LINK-1 || LINK-2
OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE 
TELEGRAM CHANNEL JOIN
YOU TUBE CHANNEL SUBSCRIBE
डाउनलोड करने की प्रक्रियाWATCH

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top