साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया - सबको मिलेगा अब रेडिमेड ड्रेस

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया – सबको मिलेगा अब रेडिमेड ड्रेस

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया – सबको मिलेगा अब रेडिमेड ड्रेस:-एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नये सत्र 2024-25 में अब पोशाक राशि के बदले सिला हुआ यूनिफॉर्म मिलेगा. शिक्षा विभाग ने इसके टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

विभाग की ओर से जेम पोर्टल पर सब्मिशन और टेक्निकल बिड की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही विभाग की ओर से फाइनेंशियल बिड खोला जायेगा. इसके बाद ही मानक के अनुसार यूनिफॉर्म मुहैया कराने वाली एजेंसियों की इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी. राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1.61 करोड़ विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. स्कूल यूनिफॉर्म में अब ठंड के लिए स्वेटर और गर्म टोपी भी दी जायेगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को दो जोड़ी मोजे और एक जोड़ी व्हाइट कैनवर्स जूते भी दिये जायेंगे.

विभाग की ओर से पहले कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 600 से 1500 रुपये सालाना दिया जाता था. हालांकि शिक्षा विभाग की समीक्षा में पाया गया कि स्कूल यूनिफॉर्म के लिए दी जाने वाली राशि अभिभावक किसी और मद में खर्च कर दे रहे हैं. इसके बाद हाल में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्ष पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गयी.

  • व्हाइट हाफ शर्ट, ब्लू हाफ पैंट, व्हाइट फुल स्लीव व्हाइट शर्ट, ब्लू फुल पैंट, ब्लू फुल स्वेटर, ब्लू वुलेन कैप, दो जोड़ी मोजे और एक जोड़ी व्हाइट कैनवर्स जूते.

व्हाइट हाफ स्लीव शर्ट, ब्लू स्कर्ट, फुल व्हाइट स्लीव शर्ट, ब्लू स्कर्ट, ब्लू लांग स्लिप्स अंडर स्कर्ट, फुल स्वेटर, ब्लू वुलेन कैप, दो जोड़ी मोजे, एक पेयर व्हाइट कैनवर्स जूते.

व्हाइट सलवार, ब्लू कुर्ता, व्हाइट दुपट्टा, फुल स्वेटर, ब्लू वुलेन कैप, दो जोड़ी मोजे, एक पेयर व्हाइट कैनवस जूते.

Medhasoft तैयार करना पूरी तरह से आपके स्कूल कॉलेज की जिम्मेवारी हैं। मेधासॉफ्ट् आपके स्कूल, कॉलेज के प्रधानाध्यापक के द्वारा तैयार किया जाता है ।

अगर आपका नाम मेधासॉफ्ट में है तो आपको निम्नलिखित योजनाओं का पैसा मिलेगा –

  • मुख्यमंत्री बालिका (इन्टर) प्रोत्साहन योजना 25 हजार
  • मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10 वीं पास ) प्रोत्साहन योजना – 10 हजार
  • मुख्यमंत्री बालक/बालिका सईकिल योजना ( 9th class) – 3 हजार
कक्षा 1-4600 रुपए
कक्षा 5-61200 रुपए
कक्षा 7-101800 रुपए

नोट- अगर आपका नाम मेधासॉफ्ट में अंकित है तो आपको उपर्युक्त सभी योजनाओं की राशि आपके वर्ग के अनुसार मिलेगी । यह सभी राशि बिहार के शीक्षा विभाग के तरफ से सीधे डीबीटी के माध्यम से आपके खाते में भेज दी जाती है।

मेधासॉफ्ट के आधार पर मिलने वाली राशि नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप देख सकते है की आपका पैसा आया की नहीं ।

पैसा का प्रकारयंहा से चेक करें
मेधासॉफ्ट में नाम देखेंLINK-1 || LINK-2
साइकिल का पैसाLINK-1 || LINK-2
पोशाक का पैसाLINK-1 || LINK-2
छात्रवृति का पैसाLINK-1 || LINK-2
पुस्तक खरीदने का पैसाLINK-1 || LINK-2
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रमLINK-1 || LINK-2
10वीं पास प्रोत्साहन राशिLINK-1 || LINK-2
12वीं पास प्रोत्साहन राशिLINK-1 || LINK-2
Official websiteCLICK HERE
You tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN

Scholarship

1 thought on “साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया – सबको मिलेगा अब रेडिमेड ड्रेस”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top