स्नातक पास सभी छात्राओं को मिल रहा है ₹50,000- यहाँ से करें आवेदन

 स्नातक पास सभी छात्राओं को मिल रहा है ₹50,000- यहाँ से करें आवेदन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन के संबंध में

 स्नातक पास सभी छात्राओं को मिल रहा है ₹50,000- यहाँ से करें आवेदन:—राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/ तकनीकी संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त रु०50,000/- (पचास हजार रुपये) मात्र दिये जाने हेतु पोर्टल – medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021 पर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। आवेदन की तिथि 28.08.2023 से 30.09.2023 तक निर्धारित की जाती है।

इस पोस्ट में क्या-क्या जानकारी दी गई है?

  • CM Kanya Utthan Yojana 2023 – Overview
  • छात्रवृत्ति कौन-कौन छात्र को प्राप्त होगी
  • CM Kanya Utthan Yojana 2023 – लाभ एंव विशेषतायें ?
  • CM Kanya Utthan Yojana 2023- आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?
  • How to Apply Online in CM Kanya Utthan Yojana 2023?
  • Important link

CM Kanya Utthan Yojana 2023 – Overview

Name of the ArticleCM Kanya Utthan Yojana 2023
Name of  the Schemeमुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023
Type of ArticleScholarship
Who Can ApplyOnly Bihar Girls Students Can Apply
Amount of Scholarship50,000 Rs
Mode of ApplicationOnline
Mode of PaymentDBT Mode
Online Application Starts From?28.08.2023
Last Date of Online Application?30.09.2023
Official WebsiteClick Here

छात्रवृत्ति कौन-कौन छात्र को प्राप्त होगी–निम्न शर्त पूर्ण करती है?

  • (1) बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो।
  • (2). राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संस्थानों को स्नातक / स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता तिथि 01.04.2021 से 31.03.2023 तक के बीच है।
  • (3) लाभुक का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित किसी शाखा में होना चाहिये।
  • (4). पात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए) नहीं है, वो बैंक से तुरंत सम्पर्क करें आधार सिडींग और खाता से आधार लिंक अलग-अलग चीजे है जिनका भी बैंक खाता आधार के साथ सीडेड नहीं होगा, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • (5) यदि पात्र लाभुक दिनांक 30.09.2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते है तो यह समझा जायेगा कि वे योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा दिनांक 30.09.2023 के पश्चात् उन्हे अलग से मौका नहीं दिया जाएगा।
  • (6). योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाईट Educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है। तकनीकी सहायता के लिए मो० न० 9534547098, 8986294256 एवं ई-मेल [email protected] पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

CM Kanya Utthan Yojana 2023 – लाभ एंव विशेषतायें ?

आईए अब हम आप सभी छात्राओं को इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों एंव विशेषताओं के बारे मे बताना चाहते है जो 1 कि, इस प्रकार से हैं –

  • बिहार राज्य की सभी स्नातक पास छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा, “
  • पहले इस योजना के तहत स्नातक में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा को 25,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती थी,
  • लेकिन इस राशि को बढ़ाकर अब पूरे 50,000 रुपय कर दिया गया है ताकि हमारे सभी छात्राओं का सामाजिक- आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जा सकें और
  • साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों एंव विशेषताओं के बारे म, बताय ताकि आप इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

CM Kanya Utthan Yojana 2023- आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

 स्नातक पास सभी छात्राओं को मिल रहा है ₹50,000- यहाँ से करें आवेदन

वे सभी छात्रायें जो कि, इस योजना के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहती है उन्हें कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • छात्रा का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • सभी शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र,
  •  चालू मोबाइल नबंर और
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि ।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना में, आवेदन कर सकती है और इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।

How to Apply Online in CM Kanya Utthan Yojana 2023?-स्नातक पास सभी छात्राओं ₹50,000

बिहार राज्य के वे सभी छात्रायें जिन्होंने फर्स्ट डिविजन से स्नातक पास किया है वे सभी छात्रायें आसानी से इस योजना में,आवेदन कर सकती है जिसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं.

  • CM Kanya Utthan Yojana 2023 मे, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Link 1 (For Student Registration and Login Only) / Link 2 (For Student Registration and Login Only) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसके दिशा-निर्देशो वाला पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी स्वीकृतियों को देते हुए प्रोसीद के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
  • • अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद दे दी जायेगी जिसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा आदि ।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी छात्रायें इस स्कॉलरशिप योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकती है और अपना शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कर सकती है।

Important link–स्नातक पास सभी छात्राओं ₹50,000

Direct Link To Apply OnlineLink 1 || Link 2
STUDENT LOGINCLICK HERE
Get User ID for verified StudentCLICK HERE
List of Eligible Students 2023Click Here
VIEW APPLICATION STATUS CLICK HERE
List Of UniversityCLICK HERE
List Of Colleges Under UniversitiesCLICK HERE
List Of CoursesCLICK HERE
NotificationClick here
OFFICIAL WEBSITE Click Here
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए 6 हजार की स्कॉलरशिप यहां से करें आवेदन

Pradhanmantri Matritva Vandana Yojana 2023(आवेदन फॉर्म)

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Apply Online.

BSEB Inter scholarship 2023

E kalyan scholarship ka paisa:- साइकिल, पोशाक, छात्रवृति.

Bihar Board Matric Pass scholarship – 2023 View 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top