इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए एक्सपर्ट ने दिए टिप्स

Bihar board free jee neet coaching Exam pattern, syllabus, Question paper

Bihar board free jee neet coaching Exam pattern, syllabus, Question paper:- मैट्रिक परीक्षा 2023 के मेधावी छात्र – छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। निशुल्क कोचिंग को लेकर छात्र- छात्राओं के चयन के लिए लिखित परीक्षा 17 सितंबर को होगी। जिले में जिला स्कूल को एममात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

  • कब से कब तक परीक्षा होगा और कैसे ?
  • परीक्षा केंद्र छात्रों-छात्राओं के लिए अलग-अलग
  • प्रवेश परीक्षा में दसवीं तक के सिलेबस से ही पूछे जाएंगे प्रश्न
  • फॉर्मूलों की 5 या 10 बार प्रैक्टिस कर लें
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

कब से कब तक परीक्षा होगा और कैसे ?

डीएम ने कदाचार मुक्त परीक्षा का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना होगा। परीक्षा एक पाली में होगी, जो 11:30 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। केंद्र अधीक्षक इंजीनियरिंग

परीक्षा केंद्र छात्रों-छात्राओं के लिए अलग-अलग

छात्रों के लिए अलग और छात्राओं के लिए अलग कक्षा का निर्धारण किया जाएगा। केंद्र अधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक अथवा परीक्षा कार्य में लगे शिक्षक व कर्मियों को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

परीक्षा से संबंधित ओएमआर और प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 15 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा। 11 बजे तक केंद्र अधीक्षक को प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट उपलब्ध करा देना है । परीक्षा की तैयारी को लेकर 15 सितंबर को समहरणालय स्में तीन बजे से समीक्षा बैठक रखी गई है।

Bihar board free jee neet coaching Exam pattern, syllabus, Question paper

TYPE BSEB FREE COACHING SYLLABUS
QUESTION LAVELMATRIC LEVEL
SUBJECTPHYSICS CHEMISTRY BIOLOGY MATHS
TOTAL NUMBER OF QUESTION NA
QUESTION TYPEOBJECTIVE
Each question carries4 MARKS
NEGATIVE MARKETING 1 mark will be deducted for each wrong answer

प्रवेश परीक्षा में दसवीं तक के सिलेबस से ही पूछे जाएंगे प्रश्न

निःशुल्क कोचिंग के लिए बनी एडवाइजरी कमेटी के सदस्य व नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति गणितज्ञ प्रो. डॉ. केसी सिन्हा बताते हैं कि चूंकि दसवीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए इस कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है, सारे प्रश्न दसवीं तक के ही सिलेबस से पूछे जाएंगे इसलिए छात्र उसी के मुताबिक तैयारी करके जाएं। इसके लिए एनसीईआरटी का एक्जेम्पलर को पढ़ लें। हिंदी मीडियम के छात्र एससीईआरटी की किताबों को पढ़ सकते हैं।

फॉर्मूला आधारित प्रश्नों को जरूर देख लें। पूरे सिलेबस को रिवाइज कर लें। परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए यह बहुत ही बढ़िया अवसर है, इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा। अभिभावकों के ऊपर से भी बोझ कम होगा। आगे बिहार बोर्ड संख्या बढ़ाने पर भी विचार करेगी। फिलहाल 100 लड़के और 100 लड़कियों का हर प्रमंडल में चुनाव का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यूं तो उक्त कोचिंग के लिए एक्सपर्ट शिक्षकों की नियुक्ति अच्छी सैलरी पर साक्षात्कार के माध्यम से की जा रही है। लेकिन समय मिलने पर वे भी छात्रों को निशुल्क गाइडेंस देंगे, ऐसी उनकी योजना है।

फॉर्मूलों की 5 या 10 बार प्रैक्टिस कर लें

निःशुल्क कोचिंग के लिए बनी एडवाइजरी कमेटी के दूसरे सदस्य और कॉलेज ऑफ कॉमर्स में फिजिक्स के सह प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार बताते हैं कि प्रश्न ऑब्जेक्टिव ही होंगे। न्यूमेरिकल ओरिएंटेड प्रश्न अधिक होंगे। फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स व बॉयलोजी विषय से प्रश्न होंगे। फॉर्मूला का चार्ट बनाकर प्रिपरेशन करें। क्योंकि कई सारे फॉर्मूले देखने में एक होते हैं लेकिन छोटा-छोटा अंतर रहता है। छात्र उसमें कंफ्यूज करते हैं। उसे 5 या 10 बार प्रैक्टिस कर लें। अच्छे से देख लें यह परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा स्कोर करने में मदद करेगा। जिस प्रश्न का उत्तर आता है, उसे पहले बनायें। बाकी प्रश्नों को बाद में हल करें। अभी आठ घंटे पढ़ना पर्याप्त है। परीक्षा के एक दिन पहले सिर्फ रिवाइज करें और कोई नये चीज को नहीं पढ़ें। समय पर सो जायें। स्ट्रेस बिल्कुल भी न लें।

Bihar board free jee neet coaching Exam pattern, syllabus, Question paper

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION CLICK HERE
DOWNLOAD ADMIT CARDCLICK HERE
Join TelegramJOIN
YOUTUBESUBSCRIBE

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Apply Online.

बारहवीं के बाद कर सकते हैं कॉल सेंटर में जॉब
 Bihar Krishi Vibhag Recruitment 2023||बिहार कृषि विभाग में मैट्रिक पास के लिए बम्फर भर्ती 
Indian Air force Agniveer Recruitment 2023
Western CoalFields Limited (WCL)Apprentice Recruitment 2023
BSEB Bihar STET Online Form 2023
Bihar BPSC 69th Pre Online Form 2023-Out for 446 Postsबारहवीं के बाद कर सकते हैं कॉल सेंटर में जॉब
 Bihar Krishi Vibhag Recruitment 2023||बिहार कृषि विभाग में मैट्रिक पास के लिए बम्फर भर्ती 
Indian Air force Agniveer Recruitment 2023
Western CoalFields Limited (WCL)Apprentice Recruitment 2023
BSEB Bihar STET Online Form 2023
Bihar BPSC 69th Pre Online Form 2023-Out for 446 Posts

7 thoughts on “Bihar board free jee neet coaching Exam pattern, syllabus, Question paper”

  1. Sir abhi 2024 wala residensial wala iit neet ka vedio banayie jiska last date 17may 2024 ko tha
    Please sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top