Simultala Awasiya Vidyalaya Admission Form 6th Class (Session 2024-25)

Simultala Awasiya Vidyalaya Admission Form 6th Class (Session 2024-25)

Simultala Awasiya Vidyalaya 6th Class Admission Form:- बिहार में पांचवी कक्षा पास करने के बाद छठी कक्षा में बच्चों के दाखिले की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। जो भी बच्चों के दाखिले के लिए इच्छुक है वो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने जानकारी दी कि प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को और 20 दिसंबर को मुख्य परीक्षा होगी। 11 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। इसका लिंक http:// secondary.biharboardonline. com पर दिया गया है। सिमुलतला स्कूल में छठी कक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं। आवेदक की आयु 1 अप्रैल 2024 को कम से कम 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।

  • Simultala Awasiya Vidyalaya 6th Class Admission Form पर एक नजर 
  • आवेदन के लिए आयु सीमा क्या होगी 
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • प्रवेश शैक्षणिक योग्यता क्या होगी 
  • श्रेणी के अनुसार सीटें आरक्षण
  • आवेदन शुल्क
  • चयन प्रक्रिया
  • आवश्यक दस्तावेज़
  • महत्वपूर्ण लिंक

Simultala Awasiya Vidyalaya 6th Class Admission Form पर एक नजर 

Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
Post NameSimultala Awasiya Vidyalaya 6th Class Admission Form 2023
Session2024-25
CategoryAdmission
StateBihar
Mode of ApplyOnline Mode
Official Websitewww.secondary.biharboardonline.com/

आवेदन के लिए आयु सीमा क्या होगी 

बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय XI कक्षा प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए विधार्थी की आयु निम्न निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं:

  • विधार्थी की न्यूनतम आयु 10 वर्ष और अधिकतम आयु 12 वर्ष होनी चाहिए।
  • विधार्थी की आयु की गणना 01 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

Online Application Starting Date11/07/2023
Online Application Ending Date31/07/2023
Pre Exam DateOnline Application Ending Date12/10/2023
Mains Exam Date20/12/2023
Admit Card DateAnnounce Later

प्रवेश शैक्षणिक योग्यता क्या होगी 

बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय 6th कक्षा प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है:

  • छात्र बिहार राज्य में किसी भी स्कूल या संस्थान से कक्षा 5th उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • छात्र बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।

श्रेणी के अनुसार सीटें आरक्षण

CategoryBoysGirls
अनारक्षित (UR)2424
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)66
अनुसूचित जाति (SC)119
अनुसूचित जनजाति (ST)11
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)1111
पिछड़ा वर्ग (BC)77
पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BC Female)2
कुल सीट (Total Seat)6060

आवेदन शुल्क

CategoryRs/-
अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग200/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति50/-
Payment Mode paid online through BHIM UPI, Net Banking, by using Visa, Mastercard, Maestro, RuPay Credit or Debit cards.

चयन प्रक्रिया

बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय 6th कक्षा प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा:

  • प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य प्रवेश परीक्षा (Mains Exam)
  • मेरिट लिस्ट (Merit List)
  • स्वास्थ्य परीक्षण (Medical Test)

आवश्यक दस्तावेज़-Simultala Awasiya Vidyalaya Admission

  • प्रवेश फॉर्म,
  • 5th क्लास की मार्कशीट,
  • आधार कार्ड,
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र ( TC / SLC),
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के लिए ),
  • प्रवेश फीस,
  • मोबाइल नंबर,
  • ईमेल आईडी,

महत्वपूर्ण लिंक-Simultala Awasiya Vidyalaya Admission

Apply Now For AdmissionRegistration || Login
Official WebsiteClick Here
TELEGRAMJOIN
YOUTUBESUBSCRIBE
Join For Latest Updatejoin

NVS Class 6 Admission Online Form 2024 Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top