स्टेशन मास्टर कैसे बने? स्टेशन मास्टर को सैलरी कितना मिलता है?

स्टेशन मास्टर कैसे बने? स्टेशन मास्टर को सैलरी कितना मिलता है?

स्टेशन मास्टर कैसे बने – अगर आप भी कभी रेलवे में यात्रा किये होंगे, तो आप रेलवे स्टेशन मास्टर को अवश्य देखे होंगे. यह देखकर आपके मन में एक सवाल अवश्य आया होगा कि Station Master Kaise Bane? स्टेशन मास्टर बनने के कितना पढाई करना पड़ता है? इसके लिए कौन-सा एग्जाम पास करना पड़ता है? तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Station Master Kaise Bante Hai? स्टेशन मास्टर एक Railway Station का मुख्य अधिकारी होता है. एक सम्पूर्ण रेलवे स्टेशन के कार्यों की जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर की होती है. रेलवे विभाग में इनका पद सर्वोच्च एवं सम्मानित होता है. यह एक रेलवे स्टेशन का ‘प्रभारी ‘ होता है.

रेलवे स्टेशन के अधिकारी को स्टेशन मास्टर कहते हैं. आपमें से काफी लोगों के मन में सवाल होगा कि Station Master Kise Kahte Hai? रेलवे स्टेशन के कार्यों के संचालन के लिए रेलवे विभाग स्टेशन मास्टर की नियुक्ति करती है. यह एक प्रतिष्ठित एवं सर्वोच्च पद होता है. स्टेशन मास्टर एक रेलवे स्टेशन का प्रभारी होता है, एक  सम्पूर्ण रेलवे स्टेशन के कार्यों की जिम्मेदारी इनके हाथों में होती है. इनका काम रेलवे स्टेशन में हो रहें, सभी गतिविधियों को सुचारू एवं सुरक्षित ढंग करवाना होता है. रेलवे स्टेशन में जो भी गतिविधियाँ होती है, वह सभी स्टेशन मास्टर की देखरेख में होती है. स्टेशन मास्टर को रेलवे स्टेशन प्रबंधक (Station Manager) के नाम से भी जाना जाता है.

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12th पास हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी subject में स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य होता है.
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. आप कंप्यूटर कोर्स किये हो.
  • यदि आप रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट या Transport Economics डिप्लोमा कोर्स किये हो, आपको प्राथमिकता मिलेगा.
  • स्टेशन मास्टर के लिए योग्यता ग्रेजुएशन पास है.
  • किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास हो और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम उम्र -सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यथियों को छुट दिया जाता है.
  • स्टेशन मास्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (10+2) पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (Graduation) पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद स्टेशन मास्टर जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
  • Railway Recruitment Board समय-समय पर स्टेशन मास्टर के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
  • जब Railway Station Master Vacancy निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) लिखित परीक्षा होता है.
  • RRB स्टेशन मास्टर की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित करती है.
  • सबसे पहले प्रेलिमिनरी एग्जाम (PT) होता है.
  • प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद Mains Exam होता है.
  • मुख्य परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए होता है.
  • चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए नियुक्ति होता है.

सातवें वेतन आयोग के अनुसार स्टेशन मास्टर की सैलरी प्रतिमाह 35, 400 रूपये होती है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 4200 रूपये प्रतिमाह मिलता है. मासिक वेतन के अलावे अन्य भत्ते दिया जाता है. जैसे, यात्रा भत्ता, आवास भत्ते एवं रिटायरमेंट होने पर पेंशन (Provident fund) भी मिलता है.

स्टेशन मास्टर का सिलेक्शन Computer Based Test लिखित परीक्षा, टाइपिंग स्किल टेस्ट एवं मेडिकल के माध्यम से होता है. Station-Master Kaise Bane? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि स्टेशन मास्टर का सिलेक्शन कैसे होता है? इनका चयन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड प्रेलिमिनरी एग्जाम, मैन्स एग्जाम और मेडिकल टेस्ट के द्वारा करती है.

प्रारंभिक परीक्षा (CBT): यह प्रथम चरण का कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होता है. इसमें गणित, जनरल नॉलेज, जेनेरल इंटेलिजेंस और जनरल इंग्लिश से कुल 100 अंकों का प्रश्न पूछा जाता है. सभी प्रश्न Objective type के होते हैं. prelims exam की अवधि 90 मिनट की होती है.

मुख्य परीक्षा (CBT): कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मैन्स एग्जाम होता है. इसमें कुल 120 अंकों का प्रश्न होता है, प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित होता है. मुख्य परीक्षा पास करने के बाद कंप्यूटर टाइपिंग स्किल टेस्ट होता है.

मेडिकल टेस्ट: कंप्यूटर आधारित Prelims Exam और मैन्स एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है. इसमें आपकी हाइट, वजन, रोग की जाँच होती है. इसलिए आप शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ रहें.

तो, यही है Station-Master ke Liye Qualification.हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Station-Master Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Station-Master ke Liye Eligibility क्या होना चाहिए? रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top