बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ 2023) - यहाँ से करें आवेदन

 बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ 2023) – यहाँ से करें आवेदन

बिहार राज्य फसल सहायता योजना

बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ 2023) – यहाँ से करें आवेदन:–Bihar Fasal Sahayata Yojana के लिए फसल यदि उत्पादन के 20% तक ख़राब होती है, तो प्रति हेक्टेयर 7500 रुपये दिए जाएंगे, 20% से अधिक खराब होने पर प्रति हेक्टेयर 10000 रुपये प्रदान की जाएगी। यह धनराशि सीधे किसानों के बैंक एकाउंट ट्रांसफर की जाएगी।

खरीफ 2023 मौसम हेतु ऑनलाइन आवेदन

  • धान
  • मक्का
  • सोयाबीन
  • आलू
  • बैगन
  • टमाटर
  • गोभी

फसलवार अधिसूचित क्षेत्र / ईकाई

  • धान एवं मक्का राज्य के सभी 38 जिले
  • सोयाबीन— बेगूसराय, खगड़िया एवं समस्तीपुर जिला
  • आलू– पूर्णिया, पू. चम्पारण, बांका, कटिहार, गया, भागलपुर, सुपौल, भोजपुर, प. चम्पारण, मधुबनी, पटना एवं सिवान जिला
  • बैगन– पूर्णिया, पू. चम्पारण, बांका, कटिहार, गया, सुपौल, प. चम्पारण, पटना, समस्तीपुर, वैशाली, किशनगंज एवं बेगूसराय जिला
  • टमाटर– समस्तीपुर, गया, वैशाली, पटना एवं भोजपुर जिला
  • गोभी– पूर्णिया, पू. चम्पारण, बांका, कटिहार, सुपौल, में प. चम्पारण, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, गोपालगंज, मधेपुरा एवं मधुबनी जिला

योजना की प्रमुख विशेषताएँ :-

  • रैयत, गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसानों के लिए
  • 7500 रु प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)।
  • 10000 रु प्रति हेक्टयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

‘निःशुल्क ‘ आवेदन

योजनान्तर्गत आवेदन एवं सहायता राशि के भुगतान की आसान प्रक्रिया :-

  • कृषि विभाग के डी.बी. टी. पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संधारित एवं सत्यापित रैयत श्रेणी के किसान बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत सिर्फ रैयत श्रेणी अथवा आंशिक रूप से रैयत तथा गैर-रेयत दोनों श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के समय किसानों को फसल एवं बुआई का रकबा की जानकारी देनी है।
  • फसल कटनी प्रयोग आधारित उपज दर आकड़ों के आधार पर योग्य ग्राम पंचायतों/अधिसूचित क्षेत्र इकाई के चयन के पश्चात चयनित ग्राम पंचायत / अधिसूचित क्षेत्र इकाई के आवेदक किसानों को निम्नानुसार दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगी :
रयत किसानगैर रैयत किसानरैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान
1. अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2022 के पश्चात निर्गत) / राजस्व रसीद (31 मार्च 2023 के पश्चात निर्गत)1. स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत1. अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र 31 मार्च 2022 के पश्चात निर्गत) / राजस्व रसीद (31 मार्च 2023 के पश्चात निर्गत )
2. स्व घोषणा पत्र2. स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा
किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत
  • योजना के निर्देशों के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सत्यापनोपरान्त DBTके माध्यम से आधार लिंक्ड बैंक खाता में सहायता राशि का भुगतान ।

नोट :- • एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा |योजना अंतर्गत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशि का भुगतान । नगर पंचायत / नगर परिषद् क्षेत्र के किसान भी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु योग्य

खरीफ-2023 हेतु निम्न मे से किसी भी एक माध्यम से आवेदन कर सकते है :-

  • सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल https://state.bihar.gov.in/cooperative
  • मोबाइल पोर्टल ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है) के माध्यम से ।
  • कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से (टोल फ्री न0 18001800110)
  • प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी/कार्यपालक सहायक के सहयोग से।

महत्वपूर्ण तिथियां – Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023?

कार्यक्रमतिथियां
अधिसूचना को जारी किया गया14 अगस्त, 2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया गया15 अगस्त, 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि31 अक्टूबर, 2023

आवेदन की अवधि 31 अक्टूबर 2023 तक

आवेदन के समय किसानों के द्वारा फसल एवं बुआई के रकबा की जानकारी दी जानी है।

अधिक जानकारी के लिए – https://state.bihar.gov.in/cooperative अथवा कॉल सेंटर (सुगम) टोल फ्री नं0 – 18001800110 पर संपर्क करें ।

खरीफ 2023 मौसम हेतु

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने का लिंकApply Now
User ID login लॉगिन करने का लिंकlogin Now
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

सरकारी बैंक से कैसे प्राप्त करें लोन । Sarkari Bank se loan kaise le
Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
Bihar Post Matric Scholarship 2023-24
 स्नातक पास सभी छात्राओं को मिल रहा है ₹50,000- यहाँ से करें आवेदन
BSEB Bihar STET Online Form 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top