4 वर्षीय स्नातक के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी- Brabu Result Ug Session 2023-27

4 वर्षीय स्नातक के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी- Brabu Result Ug Session 2023-27

4 वर्षीय स्नातक के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी- बीआरएबीयू के स्नातक पहले सेमेस्टर के रिजल्ट में सिर्फ 127 छात्रों को एक्सीलेंट ग्रेड मिला है। परीक्षा में एक लाख 25 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 90 हजार छात्रों ने परीक्षा पास की। इनमें 45 हजार 442 को गुड का ग्रेड मिला है। वेरी गुड का ग्रेड 25 हजार 896 छात्रों को मिला है। प्रमोटेड छात्रों की संख्या 15 हजार 915 है। एवरेज ग्रेड में 2400 विद्यार्थी हैं। 432 छात्र अनुपस्थित रहे। स्नातक पहले सेमेस्टर सत्र 2023-27 का रिजल्ट गुरुवार रात जारी किया गया था।

कॉलेजों की लापरवाही से लगभग 20 हजार छात्रों का रिजल्ट फंस गया है। 21 कॉलेजों ने गलत फार्मेट में इंटरनल का रिजल्ट भेज दिया, जिससे छात्रों का रिजल्ट तैयार नहीं हो सका। परीक्षा विभाग की तरफ से बार-बार रिमांडर के बाद भी कॉलेजों ने सही फार्मेट में रिजल्ट नहीं भेजा। जिन छात्रों का रिजल्ट फंस गया है, उन्हें बैन की श्रेणी में रखा गया है। कॉलेजों को फिर से इंटरनल का अंक भेजने को कहा गया है। करीब पांच हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग श्रेणी में रखा गया है। विवि से जुड़े लोगों ने बताया कि पहले सेमेस्टर का रिजल्ट एक महीने पहले से तैयार था, लेकिन कॉलेजों के इंटरनल के अंक नहीं भेजने से रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा था। एक महीने के बाद भी 21 कॉलेजों ने सही तरीके से रिजल्ट नहीं भेजा है।

बीआरएबीयू में पढ़ने वाले छात्रों का डाटा निजी एजेंसी ने विवि को सौंप दिया है। एजेंसी ने विवि को ई मेल कर सारा डाटा भेज दिया है। एजेंसी ने वर्ष 2021-22 का डाटा विवि को नहीं सौंपा था, जिससे छात्रों के माइग्रेशन बनाने में परेशानी आ रही थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 12 अप्रैल के अंक में एजेंसी द्वारा डाटा नहीं देने की खबर प्रकाशित की थी। विवि से जुड़े लोगों ने बताया कि एजेंसी ने डाटा भेज दिया है और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को प्राप्त भी हो गया है। नैक मूल्यांकन के लिए पांच वर्षों के दाखिले के डाटा की जरूरत थी। डाटा नहीं रहने से नैक की सेल्फ स्टडी रिपोर्ट बनाने में परेशानी हो सकती थी। अब डाटा आ जाने से नैक मूल्यांकन में डाटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

राजभवन के अपर सचिव महावीर शर्मा ने बीआरएबीयू के दो प्राचार्यों की शिकायत का विवि प्रशासन को जांच का निर्देश दिया है। इसमें एक बड़े कॉलेज के प्राचार्य शामिल हैं तो दूसरे कुछ दिन पहले ही प्राचार्य बने हैं। एक पर वित्तीय अनियमितता तो दूसरे पर धोखाधड़ी व राशि गबन का आरोप है। राजभवन ने जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है। एक निजी बीएड कॉलेज की भी जांच का निर्देश दिया गया है।

चार वर्षीय स्नातक कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा में ही विश्वविद्यालय और कॉलेज फेल हो गए हैं। परीक्षा विभाग ने करीब तीन महीने में फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया है जिसमें काफी गड़बड़ी मिल रही है। किसी छात्र को इंटरनल का अंक नहीं मिला है तो कई छात्रों के रिजल्ट में थ्योरी और प्रैक्टिकल का अंक एक ही साथ जोड़ देने की शिकायत मिल रही है। वहीं, कुछ छात्रों के एमजेसी प्रैक्टिकल के अंक के कॉलम को ब्लैंक छोड़ दिया गया है। स्नातक सत्र 2023-24 से बीआरएबीयू सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम के साथ चार वर्षीय कोर्स लागू हुआ है।

अब वार्षिक की जगह छह महीने में सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इस सत्र में 1.48 लाख छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया था जिसमें 1.32 लाख ने फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दी। जनवरी में परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन शुरू हो गया। वहीं, विषयवार रिजल्ट भी जारी किया गया। फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में त्रुटि है। ऑनलाइन जारी रिजल्ट में एमडीसी में प्रैक्टिकल के अंक भी नहीं दर्शाया गया है। इस कारण रिजल्ट पेंडिंग दिखा रहा है। जिन विषयों में कम परीक्षार्थी थे, उनका रिजल्ट होली के पहले ही जारी किया गया था।

परीक्षा विभाग का कहना है कि कॉलेजों की लापरवाही के कारण छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हुआ है। अबतक कई कॉलेजों ने इंटरनल परीक्षा के अंक नहीं दिए हैं जबकि कुछ कॉलेजों ने गलत फॉर्मेट में अंक उपलब्ध कराए थे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि परीक्षा से पहले ही विभाग के स्तर से सभी कॉलेजों को एक फॉर्मेट और एक्सेल शीट भेजी गई थी। इसमें प्रैक्टिल से लेकर इंटरनल असेसमेंट का अंक भेजना था।

कई कॉलेजों ने अंकों को सही फॉर्मेट में नहीं भेजा है। किसी ने प्रैक्टिकल का अंक नहीं भेजा गया है तो किसी ने इंटरनल का। इस कारण रिजल्ट में परेशानी हो रही है। इसके चलते उन कॉलेजों का रिजल्ट पूर्ण रूप से नहीं जारी हो सका है। संबंधित कॉलेज निर्धारित फॉर्मेट में सही-सही अंक परीक्षा विभाग के आइटी सेल को उपलब्ध कराएं तो जल्द ही रिजल्ट सुधार कर रिजल्ट जारी हो जाएगा। इसके लिए कालेजों को निर्देश जारी किया गया है। बताया कि छुट्टी के दिन में भी करीब 7 कालेजों ने अंक भेजे हैं।

यहां से देखें रिजल्टCLICK HERE
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Admission

Result

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top