Airforce Kaise Bane? एयरफोर्स कैसे बने? वायु सेना में भर्ती कैसे होता है?

Airforce Kaise Bane? एयरफोर्स कैसे बने? वायु सेना में भर्ती कैसे होता है?

Airforce Kaise Bane?- आज मैं आपको Air Force Kaise Bane? के बारे में बताने जा रहा हूँ. वर्त्तमान समय में अधिकतर बच्चे सेना में शामिल होना चाहते हैं.कुछ बच्चे थल सेना, जल सेना में जाना चाहते हैं, तो कुछ बच्चे वायु सेना में करियर बनाना चाहते हैं. आपमें से काफी लोगों का सपना Air Force बनना होगा. लेकिन एयर फाॅर्स बनना इतना आसान नहीं है. वायु सेना में शामिल होने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. इसके लिए बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास करना होगा. बारहवीं साइंस के बाद ही एयर फाॅर्स में करियर बना सकते हैं.

अधिकतर बच्चे बारहवीं पास करने के बाद एयर फाॅर्स ज्वाइन करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Air Force Join Kaise Kare? एयर फाॅर्स बनने के लिए कौन-सा एग्जाम पास करना होगा? Air Force me Selection Kaise Hota Hai? इन सभी जानकारियों के अभाव में वायु सेना में शामिल होने का सपना स्टूडेंट्स पूरा नहीं कर पाते हैं.

तो आज मैं आपको Air Force ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि Air Force ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? Air Force ke Liye Height क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Air Force Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Air Force Kya Hota Hai? भारतीय सशस्त्र के तीन सेनाओं में एक ‘वायु सेना‘ होता है. वायु सेना को ही अंग्रेजी में Air Force के नाम से जाना जाता है. इसका पूरा नाम इंडियन एयर फाॅर्स होता है, इसे शोर्ट में आईएएफ (IAF) कहा जाता है.

भारतीय सशस्त्र सेना का एक सेना ‘India Air Force‘ होता है. यह सेना वायु युद्ध के द्वारा भारत की रक्षा करती है. हवा में किसी भी तरह का अटैक होता है, तो वायु सेना देश को वायु युद्ध के द्वारा सुरक्षा करती है. एयर फाॅर्स हवा में होने वाले अटैक से देश को सुरक्षित रखती है.

  • दसवीं कक्षा (10th) अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में पीसीएम के साथ बारहवीं कक्षा (12th) पास करना होगा.
  • 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होना चाहिए.
  • PCM सब्जेक्ट के साथ इंटरमीडिएट कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 19 वर्ष होनी चाहिए.
  • एयर फाॅर्स एंट्रेंस एग्जाम (NDA) के लिए अधिकतम उम्र 19 वर्ष निर्धारित है.
  • आपकी उम्र 17 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • कैंडिडेट को किसी भी तरह का गंभीर बीमारी न हो.
  • कैंडिडेट की ऊंचाई 152.5 cm होना चाहिए.
  • एयर फाॅर्स बनने के लिए सबसे पहले आपको Science Facility में बारहवीं कक्षा (12th) पास करना होगा.
  • बारहवीं पीसीएम (PCM) सब्जेक्ट के साथ कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा.
  • 12th पास करने के बाद एनडीए (NDA) एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा.
  • जल सेना, थल सेना और वायु सेना की भर्ती के लिए यूपीएससी (UPSC) प्रति वर्ष एनडीए एग्जाम आयोजित करती  है.
  • UPSC वर्ष में दो बार एनडीए एग्जाम का आयोजन करती है.
  • जब NDA ka Exam Form निकलता है, उस समय Online Apply करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एनडीए एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • एनडीए एंट्रेंस एग्जाम (NDA Entrance Exam) पास करने के बाद एसएसबी (SSB Interview) इंटरव्यू एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
  • इंटरव्यू में फिजिकल टेस्ट, Group Discussion और पर्सनल इंटरव्यू टेस्ट होता है.
  • Interview उत्तीर्ण करने के बाद Medical Test के लिए बुलाया जाता है.
  • मेडिकल क्लियर करने के बाद Merit बनता है.
  • मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम होता है, उनका चयन एयर फाॅर्स के लिए होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों को नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
  •  3 साल तक प्रशिक्षण एनडीए में होता है, ट्रेनिंग के दौरान कई एग्जाम होते हैं. उन सभी एग्जाम को उत्तीर्ण करना पड़ता है.

भारतीय वायु सेना में अच्छा खासा वेतन मिलता है. ट्रेनिंग के दौरान एक एयर फ़ोर्स को प्रतिमाह 14,600 रूपये सैलरी मिलती है. और Training पूरा होने के बाद प्रतिमाह 33,100 रूपये सैलरी मिलता है. इसके अलावे अन्य भत्ते भी मिलता है.

इंडियन एयर फाॅर्स का चयन यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए एग्जाम के माध्यम से होता है. UPSC एनडीए एग्जाम को तीन चरणों में आयोजित करती है. लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट.

लिखित परीक्षा (Written Exam): यह एनडीए एंट्रेंस एग्जाम की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. यह लिखित परीक्षा होता है. लिखित परीक्षा को अच्छे अंकों में पास करना पड़ता है.

साक्षात्कार (Interview): लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू होता है. इसमें सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होता है, उसके बाद ग्रुप डिस्कशन होता है. अंत में Personal Interview होता है. सभी टेस्ट को क्लियर करना पड़ता है.

मेडिकल टेस्ट (Medical Test): इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट में जाँच होता है कि आपके शरीर में किसी प्रकार का कोई बीमारी तो नहीं है. आपका शरीर पूरी तरह से फिट होना चाहिए. किसी प्रकार का बीमारी होने पर आपको रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट बनता है. मेरिट लिस्ट के आधार पर एयर फाॅर्स का चयन होता है. चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) हैदरबाद भेजा जाता है. वहां तीन साल तक ट्रेनिंग होता है.

तो दोस्तों, यही है Air Force ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Air Force Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Air Force ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye. एयर फाॅर्स कि सैलरी कितनी होती है?

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Income tax Inspector Kaise Bane? इनकम टैक्स इंसपेक्टर कैसे बने?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top