BDO Officer Kaise bane?

BDO Officer Kaise bane? BDO kaise Bane? BDO banne ke liye kya padhen

BDO Officer Kaise bane– आज के समय में हर व्यक्ति का सपना सरकारी नौकरी का होता है. अधिकतर लोग प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं. कोई डीसी, एसडीओ, कलेक्टर, तो कोई बीडीओ ऑफिसर (खंड विकास अधिकारी) बनना चाहते हैं. लेकिन बीडीओ (Block Development Officer) बनना इतना आसान नहीं है. आज के समय में प्रतियोगिता (Competition) बहुत बढ़ गयी है. ऐसे में किसी भी क्षेत्र में सरकारी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. अगर आप बीडीओ ऑफिसर बनना चाहते हैं, और आप अच्छे से मेहनत के साथ तैयारी करते हैं, तो सफलता अवश्य मिलेगी.

प्रखंड/ब्लॉक के अधिकारिक प्रभारी को बीडीओ कहा जाता है. इसे खंड विकास अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है. BDO का पूरा नाम (Full Form) Block Development Officer है. हिंदी में इसे प्रखंड विकास अधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी कहा जाता है. बीडीओ प्रशासनिक सेवा अधिकारी होता है. प्रखंड या ब्लॉक का विकास करने के लिए बीडीओ को नियुक्त किया जाता है. यह अपने प्रखंड की विकास योजनाओं की देखरेख करता है. बहुत से पंचायतों को मिलाकर विकास खंड/ प्रखंड का निर्माण किया जाता है.

किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता होना बहुत जरुरी होता है.

  • बीडीओ बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी संकाय में उत्तीर्ण करें.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
  • ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है, स्नातक के बिना आप BDO Officer नहीं बन सकते हैं.
  • बी.ए पास उम्मीदवार BDO Vacancy के लिए Apply कर सकते हैं.

अब हम बात करेंगें BDO Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.

  • आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास हो.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र-सीम में छुट दी जाती है.
  • OBC Category के उम्मीदवार को 3 वर्ष की छुट है.
  • SC/ ST Category के लिए 5 वर्ष की छुट है.

आपको पता चल गया होगा कि BDO ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए. अब हम बात करेंगें कि BDO Kaise Bante Hai? खंड विकास अधिकारी पद की भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है. Civil Service Exam को उत्तीर्ण करना होगा.

  • बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आप ग्रेजुएशन पास करें.
  • उसके बाद राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा आयोगित प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • प्रति वर्ष सभी राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के लिए सूचना (Civil Service Exam Notification) निकालती है.
  • सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करें.
  • BDO Officer Post की भर्ती के लिए Public Service Commission तीन चरणों में परीक्षा आयोजित करती है.
  • प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार.
  • तीनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा.
  • परीक्षा पास करने के बाद Merit List जारी होती है.
  • जिनका नाम मेरिट में होता है. उनका चयन BDO Officer के लिए होता है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा देनी पड़ती है. राज्य लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा तीन चरणों में होती है.

बीडीओ पद के लिए आवेदन करने वाले Candidates को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी पड़ती है. इसमें दो पेपर होते हैं. पहला पेपर सामान्य अध्ययन (General Studies) और दूसरा पेपर सामाजिक अध्ययन (Social Studies) का होता है. दोनों पेपर कुल 200-200 अंकों की होती है.

दोनों पेपर में बहुविकल्पीय (Multiple Choice Question) प्रश्न होते है. जिसमें एक विकल्प को चुनकर लिखना होता है. प्रारंभिक परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान नहीं है.

प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होती है. जो अभ्यर्थी Prelims Exam में सफल होते है. वह मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. केवल प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्रवेश मिलती है.

मुख्य परीक्षा में कुल 6 पेपर होते हैं. सभी पेपर में वर्णात्मक/ व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में प्रश्न होते हैं, किसी भी भाषा में उत्तर दे सकते हैं.

इंटरव्यू तीसरी चरण की परीक्षा होती है. Prelims और Mains Exam पास करने के बाद इंटरव्यू होता है. जो अभ्यर्थी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. केवल लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

साक्षात्कार कुल 100 अंकों की होती है. मेरिट लिस्ट में साक्षात्कार के अंक भी शामिल होते हैं. इसलिए इंटरव्यू अच्छे से दें, घबराएं नहीं आत्मविश्वास बनाये रखें.

आज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहता है. क्योंकि सरकारी नौकरी में अच्छा खासा वेतन मिलता है और अन्य सरकारी सुविधाएँ भी मिलती है. BDO Officer Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि BDO ki Salary Kitni Hai?

Block Development Officer का मासिक वेतन (Monthly Salary) 9300 रूपये से 34800 रूपये के बीच होती है.

  • खंड विकास अधिकारी का काम मुख्यतया प्रखंड के अंतर्गत होने वाली विकास योजनाओं की देखरेख करना है.
  • विकास कार्य ठीक से हो रहे हैं, या नहीं.
  • सभी पंचायतों में विकास योजनाओं को लागु करवाता है और योजनाओं का कार्यान्वयन करता है.
  • पंचायत समिति फण्ड से राशि निकासी करते हैं और योजनाओं के आधार पर पंचायत समिति में बाँटते हैं.
  • पंचायत समिति द्वारा दिए गए सभी कागजातों को चेक करता है.
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Income tax Inspector Kaise Bane? इनकम टैक्स इंसपेक्टर कैसे बने?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top