CBI Officer Kaise bane? CBI Officer banne ke liye kya kren?

CBI Officer Kaise bane? CBI Officer banne ke liye kya kren?

CBI Officer Kaise bane?- CBI Officer आज के समय में लाखो युवाओ का सपना है की वह CBI Officer Kaise Bane? उनको सही दिशा न मिल पाने कारन वह CBI Officer नहीं बन पते है, जिन छात्रों को अच्छी और रुतबे दार सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है उनके लिए CBI Officer की पोस्ट बेस्ट पोस्ट साबित हो सकती है। और आपका केंद्रीय जाँच ब्यूरो में जाने का सपना पूरा हो सकता है CBI Officer का आज के समय में एक अलग ही रुतबा है

CBI Officer बनने का जिन स्टूडेंट का सपना है उन्हें सबसे पहले ये पता होना बहुत जरूर है. की CBI ऑफिसर का काम क्या होता है पहले तो हम CBI का फुल फॉर्म जान लेते है की क्या होता है Central Bureau of Investigation (CBI) को हिंदी मे केंद्रीय जाँच ब्यूरो कहते है। भारत देश में सीबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1963 को हुई थी CBI Officers देश मे सुरक्षा से सम्बंधित सूचनाओ की जाँच करते है. जैसे – भ्रष्टाचार, बड़े आपराधिक मामले, आर्थिक अपराधों की जाँच करती है।

CBI Full Form “Central Bureau of Investigation” होता है और इसे हिंदी में केंद्रीय जाँच ब्यूरो कहते है।

जिन विद्यार्थियों का सीबीआई ऑफिसर बनने का सपना है उनको बता दें कि आपको 20 साल तक की इंतजार करना पड़ सकता है 20 साल के बाद ही आप अपना सीबीआई ऑफिसर बना सकते हैं और इसके लिए अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. विशेष वर्ग आरक्षण के लिए इसमें आपको उम्र के लिए छूट मिल सकती है यदि आप आरक्षित कोटे से आते हैं तो आपको 5 साल तक की अधिक छूट मिल सकती है.

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको मुख्यता दो तारीको से आप सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं एक तो यूपीएससी (UPSC) और एसएससी (SSC) इसमें दो रैंक होती हैं यदि आप ग्रुप ए के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको यूपीएससी (UPSC) के सभी परीक्षा पास करके आईपीएस (IPS ) बनना होता है ।यदि आप सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एसएससी(SSC CGL) से परीक्षा पास करनी पड़ेगी. तभी आप एक CBI ऑफिसर बन सकते है.

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। इसके लिए आपको 12 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करने के साथ स्नातक की परीक्षा भी पास करना जरूरी है। आईये हम पूरी जानकारी जानते है –

  • सीबीआई बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करना अनिवार्य है।
  • इसके बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करना अनिवार्य है। और स्नातक के अंतिम वर्ष में भी आप सीबीआई के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • सीबीआई बनने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 20 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आगे छूट आपकी कैटगरी पर निर्भर करती है की आप किस कटगरी से एते है जैसे – OBC / SC ST
  • यदि आप OBC की कैटगरी में आते है। तो आपको न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष के बीच अप्लाई कर सकते है OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट मिलती है।
  • वही SC/ST को यह छूट 20 साल से लेकर 35 साल तक मिलती है। SC/ST को सीबीआई बनने के लिए 5 वर्ष की ातरक्त छूट मिलती है।
  • आपकी शारीरिक फिटनेस सही होना चाइये तभी आप सीबीआई बनने के लिए एलिजिबल हो सकते है।

जब हम कोई जॉब की तैयारी करते है तो हमें उस पोस्ट कितनी सैलरी मिलती है. ये पता होना जरूरी है CBI Officer Ki Salary kitni Hoti hai? सीबीआई की पोस्ट जोइनिंग होने के पश्चात आपको 34800 रुपये प्रति माह है इस के साथ ग्रेड पर 42500 रुपये होती है. इस मे सैलरी के अलावा और भी कई प्रकार के भत्ते मिलते है. जैसे महंगाई भत्ता. PF आदि

किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए एक सिलेक्शन प्रोसेस होता है जैसे CBI-Officer Kaise Bane? इसका भी एक सिलेक्शन प्रोसेस है। जिसके बिना आप सीबीआई ऑफिसर नहीं बन सकते है। सीबीआई में जाने के दो तरीके है पहला आप UPSC के माध्यम से दूसरा SSC CGL के माध्यम से यदि आपको एक अफसर की रैंक पर जाना है ग्रेड A में ज्वाइन करनी है तो आपको UPSC “Union Public Service Commission” द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसमे आप आईपीएस की परीक्षा को उतरीं करना होता है।

CBI Officer Exam के मुख्यता आपको तीन परीक्षाओ से होकर गुजरना बढ़ता है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरविवजिसे ऍम इस तरीके से भी जान सकते है। टियर 1 , टियर 2 और टियर 3

यह पेपर 200 नम्बर का होता है। जिसमे 100 प्रश्न पूछे जाते है। इसमें चार खंड होते है। प्रत्येक खंड से 25 -25 प्रश्न पूछे जाते है। और एक प्रश्न 2 नम्बर का होता है 0.50 की माइनस मार्किंग भी होती है इसमें 100 प्रश्न को हल करने के लिए आपको 60 मिनट का सैम मिलता है।

  • सामान्य बुद्धिमता और तर्कशक्ति: इसके अंतर्गत आप से 25 प्रश्न पूछे जाते है. जो दो नम्बर के होते है इसके 50 नम्बर होते है।
  • अंग्रेजी: इसके अंतर्गत आप से 25 प्रश्न पूछे जाते है. जो दो नम्बर के होते है इसके 50 नम्बर होते है।
  • सामान्य जानकारी: इसके अंतर्गत आप से 25 प्रश्न पूछे जाते है. जो दो नम्बर के होते है इसके 50 नम्बर होते है।
  • गणित: इसके अंतर्गत आप से 25 प्रश्न पूछे जाते है. जो दो नम्बर के होते है इसके 50 नम्बर होते है।
  • गणित का पेपर: इसमें आप से 100 प्रश्न पूछे जाते है। जिसके लिए आपको 200 नम्बर मिलते है प्रत्येक प्रश्न 2 का होता है इसके लिए आपको अधिकतम 120 मिनट का समय मिलता है।
  • अंग्रेजी पेपर: इस इसमें आप से 100 प्रश्न पूछे जाते है। जिसके लिए आपको 200 नम्बर मिलते है प्रत्येक प्रश्न 2 का होता है इसके लिए आपको अधिकतम 120 मिनट का समय मिलता है।

इस खंड में आपको एक निबंध लिखने को मिलता है जिसके लिए आपको 100 नम्बर मिलते है। और आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है।

परीक्षा के सभी खंडो को पास करने के पश्चात ही आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. सीबीआई बनने के लिए आपका इंटरव्यू तब लिया जाता है। जब आप किसी अधिकारी रैंक के लिए अप्लाई करते है। upsc के दवरा ips रक् पर तब आपको इंटरव्यू देना होता है तभी आपका सेलक्शन होता है। जिसके लिए लास्ट में एक सभी खंडो को मिला कर एक मेरिट तैयार की जाती है जो उस मेरिट को पर करता है वह ही सीबीआई में जा पता है।

सीबीआई भारत की सबसे प्रतिष्ठित जाँच संस्थानों में से एक है। सीबीआई ऑफिसर जरूरत वंहा पड़ती है जंहा कोई हाई प्रोफ़ाइल मामले की जाँच करनी होती है। केंद्रीय जाँच ब्यूरो यह भारत की प्रमुख जाँच एजेंसियों में से एक है। केंद्रीय जाँच ब्यूरो की कुल सात ब्रांच है। इसमें सेलेक्ट होना स्टूडेंट के लिए बहुत कठिन है। क्योकि इसमें चयनित होने के लिए आपको मानसिक और शारीरिक तरीके से स्वस्थ रहना पड़ेगा।

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top