ar job

Railway me Job kaise kren | रेलवे में नौकरी कैसे करें

रेलवे में नौकरी कैसे करें- रेलवे की नौकरी पाना चाहते हैं. रेलवे एक सरकारी कंपनी है, जो प्रति वर्ष हजारों कर्मचारियों की भर्ती करती है. रेलवे विभाग में कई पद होता है, जो ग्रुप A, B, C और D में विभाजित होता है. तो आज आप जानेंगे कि रेलवे में जॉब कैसे मिलता है? Railway me job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Railway me Job Kaise Paye?

भारतीय रेलवे विभाग में कई पद होता है, जो ग्रुप A, B, C और D में विभाजित होता है. सभी ग्रेड के पदों में अलग-अलग प्रक्रिया से जॉब मिलता है.

  • ग्रुप ‘A‘ पदों में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC) के माध्यम से जॉब मिलता है.
  • और ग्रुप ‘B’ पदों में पदोन्नति (promotion) के द्वारा जॉब मिलता है, ग्रुप ‘बी’ पोस्ट के लिए कोई वैकेंसी सूचना नहीं निकलती है.
  • ग्रुप ‘सी’ पोस्ट्स के कर्मचारियों को प्रमोशन के द्वारा ग्रुप ‘बी’ लेवल पोस्ट का मिलता है.
  • group ‘C’ और ‘D‘ पोस्ट्स की जॉब, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से मिलता है.
  • रेलवे विभाग केवल ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ लेवल की पदों की भर्ती हेतु एग्जाम आयोजित करती है.

रेलवे में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड बारहवीं (10+2) उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद आईटीआई डिप्लोमा (ITI) या  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक डिग्री (Graduation), पोस्ट ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करें.

आप रेलवे में जिस पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, उस पद से सम्बंधित शिक्षा प्राप्त करें. क्योंकि रेलवे विभाग में कई तरह के पद होते हैं, जो ग्रुप A, B, C और D में बंटा होता है. सभी ग्रेड के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होता है. आप जिस ग्रुप की जॉब पाना चाहते हैं, उससे सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करें. और रेलवे जॉब के लिए आवेदन करें.

समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती हेतु रेलवे विभाग (RRB) जॉब सूचना जारी करती है. रेलवे विभाग केवल ग्रुप C और D पदों में भर्ती हेतु सूचना जारी करती है. बाकि ग्रुप A पदों की भर्ती यूपीएससी एग्जाम (UPSC) के माध्यम से होता है. और ग्रुप ‘B’ पदों में भर्ती, पदोन्नति (promotion) के द्वारा होता है. ग्रुप ‘सी’ के कर्मचारियों को प्रमोशन के द्वारा ग्रुप ‘बी‘ लेवल पोस्ट मिलता है. ग्रुप ‘बी’ पदों में भर्ती हेतु, कोई वैकेंसी सूचना नहीं निकलता है.

जब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB), रेलवे ग्रुप C और D पदों में भर्ती हेतु, आवेदन सूचना जारी करती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें. ऑनलाइन आवेदन आरआरबी की अधिकारिक साइट पर करना होगा. एप्लीकेशन करने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) उत्तीर्ण करना होगा, जो दो चरणों (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) में होता है. मुख्य परीक्षा या मैन्स एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होगा.

इंडियन रेलवे में कई पद (posts) होता है, जो ग्रुप A, B, C और D में विभाजित होता है.

  • ग्रुप A ऑफिसर ग्रेड का पद होता है. जिसमें Railway Account Service, रेलवे ट्रैफिक सर्विस, रेलवे पर्सनल सर्विस, रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स का पोस्ट्स होता है.
  • और ग्रुप ‘ए’ में टेक्निकल पोस्ट भी होता है, इसमें मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,  सिविल इंजीनियर, रेलवे स्टोर्स सर्विस और signal engineer.
  • ग्रुप ‘c’ के टेक्निकल पोस्ट में  Engineer post होता है, जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन. सीनियर सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट Loco pilot और तकनीशियन पद होता है.
  • ग्रुप ‘c’ में नॉन टेक्निकल पोस्ट भी होता है. इसमें असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, गुड्स गार्ड, ट्रैफिक अपरेंटिस, टिकेट कलेक्टर, सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट आदि.
  • ग्रुप ‘D’ में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल (इंजीनियर), वेल्डर, फिटर, स्विचमैन, केबिनमैन, गनमैन आदि.
  • रेलवे Group ‘D’ पोस्ट की जॉब के लिए उम्मीदवार कम से कम 10th या ITI डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और रेलवे ग्रुप ‘C’ पोस्ट की जॉब के लिए किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduation डिग्री, Engineering डिग्री या मेडिकल कोर्स होना चाहिए.
  • सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होता है. आप जिस ग्रेड की जॉब पाना चाहते हैं, उससे सम्बंधित डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th, 12th, ITI Diploma, Graduation, Post Graduation, मेडिकल कोर्स या  Engineering डिप्लोमा/ डिग्री उत्तीर्ण हो.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 33 वर्ष होना चाहिए.
  • रेलवे में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिप्लोमा करें.
  • या मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Graduation, Post Graduation या Engineering डिप्लोमा, डिग्री कोर्स करें.
  • 10वीं कक्षा या ITI डिप्लोमा करने के बाद रेलवे ग्रुप ‘D’ पोस्ट के लिए आवेदन करें.
  • या 12वीं या ग्रेजुएशन डिग्री, इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद ग्रुप ‘C’ पोस्ट्स के लिए आवेदन करें.
  • रेलवे विभाग ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ की विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय job notification जारी करती है.
  • जब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB), Railway Group C, D Recruitment हेतु, एप्लीकेशन सूचना जारी करती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन आरआरबी की अधिकारिक साइट पर करना होगा.
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन करने के बाद लिखित परीक्षा (written test) और साक्षात्कार (Interview) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा का दो चरणों (prelims और mains) में होता है.
  • दोनों चरणों का लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होगा.
  • इंटरव्यू उत्तीर्ण करने के बाद चयन (selection) होगा, उसके बाद सम्बंधित पद पर नियुक्ति होगा.

रेलवे जॉब में सैलरी 22,000 रूपये से 80,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. रेलवे कर्मचारियों को वेतन के अलावे मेडिकल, आवास और यात्रा भत्ते दिए जाते हैं. रेलवे विभाग के सभी ग्रेड के पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है.  

  • रेलवे ग्रुप ‘डी’ का सैलरी – 20,000-25,000 रूपये प्रतिमाह
  • ग्रुप ‘सी’ का सैलरी- 20,000-40,000 रूपये प्रतिमाह
  • ग्रुप ‘बी’ लेवल के कर्मचारियों का सैलरी-  15,600-39,100 रूपये +  ग्रेड पे- 7, 600 रूपये प्रतिमाह
  • रेलवे ग्रुप ‘ए’ ऑफिसर ग्रेड का सैलरी-  80,000- 90,000 प्रतिमाह
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Income tax Inspector Kaise Bane? इनकम टैक्स इंसपेक्टर कैसे बने?

Syllabus

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top